शिक्षकों को नहीं मिलता है समय पर वेतन

डीएम से मिले दो सदस्यीय शिक्षक प्रतिनिधि

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:25 PM

37-प्रतिनिधि, अररिया शिक्षा विभाग व शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर शिक्षकों के दो सदस्यीय प्रतिनिधि ने सोमवार को डीएम अनिल कुमार से मुलाकात की. इसमें शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब, विशिष्ट शिक्षकों की सेलरी फिक्सेशन व प्राण नंबर जेनरेट में हो रही समस्या, 82 शिक्षकों के एक सप्ताह के वेतन कटौती का भुगतान व अन्य समस्याओं के लेकर बात हुई, साथ ही सीमा जागरण मंच द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी माह में आयोजित किये जाने वाले मेडिकल कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में जानकारी दी व डीएम से सहयोग की अपेक्षा की. डीएम द्वारा सभी बातों को गंभीरता से सुनने के पश्चात हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि में शिक्षक संघ अररिया के जिला उपाध्यक्ष सहसीमा जागरण मंच जिला अररिया के जिला महामंत्री कन्हैया गुप्ता रौनियार व अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है