विद्यालय में चावल गबन करने की आशंका

आपूर्ति में छह बोरा कम हैं चावल

By PRAPHULL BHARTI | November 19, 2025 8:42 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया कला पंचायत के उमवि मुरियारी टोला में एमडीएम के तहत मिलने वाले चावल में बड़े पैमाने पर कटौती का मामला सामने आया है. विद्यालय में बच्चों के लिए मिलने वाले निवाले पर इस तरह की लापरवाही ने स्थानीय अभिभावकों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है. प्रधानाध्यापक मानिकचंद टुडू ने बताया कि एमडीएम के लिए 26 बैग चावल की आपूर्ति होनी थी. लेकिन शनिवार की देर रात मात्र 20 बैग हीं भेजे गये. हैरानी की बात यह रही कि कम चावल भेजे जाने के बावजूद गोदाम की ओर से कोई रिसीविंग पर्ची भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. यह सीधी-सीधी कटौती व संभावित गबन का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत बीआरसी एमडीएम गोपीचंद को की गयी है. बीआरसी ने गोदाम संचालक से बात करने की बात कही. लेकिन बुधवार अपराह्न तक भी शेष चावल की आपूर्ति नहीं की गयी. इधर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि मामला गंभीर है. उनके संज्ञान में आ चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है