सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
बुजुर्गों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
अररिया. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर बुनियाद केंद्र फारबिसगंज में बुजुर्गों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुमंडल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत माता मंदिर के निर्माता 90 वर्षीय जनार्दन प्रसाद ने की. कार्यक्रम में हरीपुर वृद्धजन संघ के सदानंद मेहता व संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के कई विद्यालयों में लेखन, चित्रांकन, स्लोगन सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को आलोक डुग्गर सहित अन्य ने संबोधित किया. सक्षम योजना के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने सरकार द्वारा वृद्धजनों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में सक्षम के लेखापाल पुष्कर पुष्प, केंद्र के प्रभारी प्रबंधक राजेश कुमार, मैनेजर करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
