profilePicture

योजना का लाभ के लिए जमा करें कागजात

जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को इसे लेकर आवंटन प्राप्त है

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 21, 2025 8:43 PM
an image

अररिया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 15 हजार व फोकानिया की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त राशि सीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराने का प्रावधान है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को इसे लेकर आवंटर प्राप्त है. इस आलोक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय के प्राचार्य से अपने स्तर से संबंधित अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को आवश्यक कागजात अंक पत्र, प्रवेश पत्र, आधार सीडेड बैंक खाता, आवासीय प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर व आधार आदि जांच पत्रक सहित प्राचार्य से प्रति हस्ताक्षरित कागजात जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कराने की अपील की है. ताकि ससमय छात्रों छात्राओं को उक्त योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version