स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को ले सुभाष स्टेडियम सज-धज कर तैयार
नेताजी सुभाष स्टेडियम में पूर्वाह्न नौ बजे झंडोत्तोलन के बाद पूर्वाह्न 10 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन होगा.
अररिया. नेताजी सुभाष स्टेडियम में पूर्वाह्न नौ बजे झंडोत्तोलन के बाद पूर्वाह्न 10 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद 10:10 पूर्वाह्न पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, 10:15 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय परिसर स्थित बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थली पर झंडोत्तोलन होगा. वहीं 10:20 में अनुमंडल कार्यालय, पूर्वाह्न 10:35 में जिला परिषद कार्यालय, पूर्वाह्न 10: 40 में सदर थाना अररिया में झंडोत्तोलन का कार्य निर्धारित है. वहीं पुलिस केंद्र अररिया में पूर्वाह्न 11:30 में झंडोत्तोलन होगा. पूर्वाह्न 11:30 के बाद चिह्नित महादलित बस्ती में जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में बस्ती के बुजुर्ग सदस्य द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. विभिन्न स्थलों पर झंडोत्तोलन के बाद दोपहर एक से दो बजे अपराह्न तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच फैंसी मैच खेला जायेगा. संध्या पांच बजे से टाउन हॉल अररिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण जिला प्रशासन के अधिकारिक फेसबुक पेज सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जायेगा. बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
