छात्रों ने किया आइटीआइ कॉलेज का भ्रमण
बच्चों ने हासिल की तकनीकी जानकारी
-3-प्रतिनिधि, फारबिसगंज22 मार्च 2025 को पूरे बिहार में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जिले के स्कूली बच्चे ने आइटीआइ कॉलेज का भ्रमण कर तकनीकी जानकारी हासिल की. जिले के फारबिसगंज अनुमंडल में अवस्थित आइटीआइ फारबिसगंज व महिला आइटीआइ फारबिसगंज का स्कूली बच्चे ने भ्रमण किया. अररिया अनुमंडल में स्थित राजकीय आइटीआइ अररिया, रानीगंज में करीब 50 बच्चों ने भ्रमण किया. नोडल प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों से समय समय पर हमारे अनुदेशक जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों से संपर्क करते हैं. ताकि स्कूली बच्चों को आइटीआइ के बारे में जानकारी हो.
———-मारपीट में एक दर्जन घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग -अलग गांवों में आपसी विवाद में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मोहनियां गांव की निखत, मो शोएब, समर राजा, गुलनाज, बरहट गांव के मो जाकीर, मो खैरुल, महबूब, रईस उद्दीन, मो कलीम उद्दीन, मो जमशेद, बीवी प्रवीण व धनतोला गांव के विजेंद्र यादव शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में पीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
