चोरी के रुपये बरामद , आरोपित गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को किया गिरफ्तार
जोकीहाट. जोकीहाट थाना के डूबा पंचायत वार्ड संख्या सात के थोक किराना व्यवसायी मो शमसुल पिता अशफाक के डूबा चौक स्थित दुकान में चोरी की घटना में शामिल एक आरोपित को एक लाख 55 हजार 780 रुपये व एक मोबाइल के साथ पुलिस ने दबोच लिया. चोरी की घटना में शामिल 30 वर्षीय मुजाहिद पिता अनवार ग्राम तारण टोला डूबा थाना जोकीहाट को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि विगत 12 अगस्त को चोरी की घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी शमसुल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उस रात शमसुल किराना दुकान बंद कर घर चले गये. दुकान का सारा बिक्री सामान का रुपये गल्ला में रखा था. इसके अतिरिक्त अन्य रुपये सहित करीब दो लाख पचास हजार रुपये नकद व किराना सामानों में पांच टिन किराना सामान, रजनीगंधा आठ पैक, सिगरेट सात बंडल, दाल दो बोरी, साबुन पांच कार्टून अन्य किराना सामान जिसका अनुमानित मूल्य करीब साठ हजार रुपये था. घटनास्थल डूबा चौक की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अलग अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर मुजाहिद को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. उनसे चोरी के एक लाख 55 हजार 780 रुपये बरामद किया गया. मुजाहिद के साथ अन्य आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
