एसएसबी ने 96 किलो गांजा किया जब्त

जब्त गांजा को पुलिस को सौंपा

By PRAPHULL BHARTI | November 27, 2025 8:42 PM

जोगबनी. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की विशेष नाका टीम ने गुरुवार को कुशमाहा समवाय के बीओपी दामाढिघी अंतर्गत गिरी टोला गांव के पास भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 177 के समीप से 96 किलो गांजा जब्त कर लिया गया. जानकारी अनुसार यह गांजा नेपाल से तस्करी कर भारत की ओर लाया जा रहा था. विशेष निगरानी के दौरान एसएसबी टीम को संदिग्ध गतिविधि का पता चला. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गांजा की यह भारी खेप पकड़ी गयी. घटनास्थल सीमा से करीब 100 मीटर भारत साइड बताया जाता है. हालांकि की इस कार्रवाई में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. एसएसबी ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त गांजा को जोगबनी थाना को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है