एसएसबी ने 32 किलो गांजा किया बरामद

मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार

By PRAPHULL BHARTI | July 23, 2025 8:30 PM

बथनाहा. एसएसबी 56 वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुये 32 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई बथनाहा थाना क्षेत्र के जिमराही गांव के समीप से की गई है. जानकारी अनुसार एसएसबी को सूचना मिली थी कि पथरदेवा के कार्य क्षेत्र सीमा स्तंभ संख्या 186 के नजदीक नेपाल की तरफ से छिपाकर गांजा लाया जा रहा है. एसएसबी को देखकर तस्कर बोरा छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकला. उक्त बोरे से कुल वजन 32 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसे सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल नाका टीम ने बरामद गांजा जब्त कर बथनाहा थाना को सौंप दिया. जहां पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है