नवोदय विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

खेल को लेकर छात्रों में दिखा भारी उत्साह

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 28, 2025 7:29 PM

अररिया. पीएम श्री नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन किया गया. जिसमें खेल प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, आरएस थानाध्यक्ष अंकुर, पूर्व छात्र व विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र समाजन का आयोजन गया था. जिसमें खेल, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया की बच्चों के परिजनों के साथ विद्यालय के मेंस में नाश्ता किया गया. ताकि परिजनों को भी विद्यालय में बच्चों मिल भोजन की क्वालिटी का पता चल सके. प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है