हिट एंड रन मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी : एसपी
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये कई निर्णय
अररिया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एनएच के अवैध कटों को बंद करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एनएच के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. शहर के चांदनी चौक पर हर दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ई-रिक्शा के स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए विचार विमर्श बैठक में किया गया. बैठक में हिट एंड रन के आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को शीघ्र मुआवजा प्रस्ताव जिला परिवहन कार्यालय को भेजने के लिए निर्देशित किया. सिविल सर्जन को हिट एंड रन से संबंधित मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. नन हिट रन सड़क दुर्घटना मामलों में मुआवजा भुगतान के लिए दावा न्यायाधिकरण, पूर्णिया को आवेदन आइएआरएडी व ई डीएआर पोर्टल द्वारा भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया. पुलिस अधीक्षक ने सभी पेट्रोल पंप पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता खास कर वॉश रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. ऐसे नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश उन्होंने दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
