एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

कनीय पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 29, 2025 7:55 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज आदर्श थाना में सोमवार की शाम एसपी ने जनता दरबार का आयोजन किया. आयोजित जनता दरबार में एसपी अंजनी कुमार ने बारी-बारी से एक-एक फरियादियों की फरियाद व समस्याओं को बड़े ही गंभीरतापूर्वक सुना व उनके कागजातों का भी अवलोकन करते हुए मौजूद थानाध्यक्ष व कनीय पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जनता दरबार में आये लोगों ने एसपी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन व पुलिस के बीच विश्वास बढ़ा है. लोगों को अपनी बात सीधे शीर्ष पदाधिकारी तक पहुंचाने का मौका मिलता है. जनता दरबार में मुख्य रूप से एसपी के अलावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष पुअनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अमित राज, उपेंद्र शर्मा, शशिधर सिंह, कुमारी बबीता, आकाश कुमार, सअनि दीपक कुमार, अमरदीप कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है