सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन झपटमार फरार

महिला ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 6:37 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओमनगर वार्ड संख्या 08 में दिन सुबह के 10 बजे एक महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर दो झपटमार फरार हो गये. जानकारी के अनुसार ओमनगर निवासी मधु देवी पति अशोक कुमार राय प्रत्येक दिन की तरह स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रही थी. इसी दौरान महिला का पीछा करते हुए दो झपटमार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गये. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके सोने की चेन व मंगलसूत्र करीब ढाई से तीन भर सोने का था. जिसकी अनुमानित मूल्य 1.5 से 02 लाख रुपये है. घटना के बाद पीड़ित महिला द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया. जिसमें 112 वाहन में मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा छानबीन की जा रही है. साथ ही महिला ने बताया कि घटना को लेकर नगर थाना में अज्ञात दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया जा रहा है. इस घटना के बाद से जिला मुख्यालय में एक बार फिर से झपटमार गिरोह के सक्रिय होने के आसार हैं. फोटो:32- पीड़ित महिला के साथ स्थानीय लोग.