आध्यात्मिक कार्यक्रम को 23 को होगा भूमि पूजन

16, 17 व 18 अप्रैल 2026 को राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज का होना है कार्यक्रम

By PRAPHULL BHARTI | January 14, 2026 7:26 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी वार्ड 11 स्थित सत्संग भवन में बुधवार को अप्रैल माह में राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 16, 17 व 18 अप्रैल 2026 को राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज का कार्यक्रम होना है. बैठक में आहूत कार्यक्रम का रूपरेखा समेत विभिन्न आवश्यक विषयों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम स्थल कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य मार्ग पर सत्संग भवन के निकट निश्चित हुआ है. वसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को भूमि पूजन होना है. मौके पर समिति के दीनानाथ सिंह, रामानंद साह, बोधनारायण यादव, चन्द्रानंद सिंह,भगवान लाल साह, श्यामलाल साह, राजू साह,सूचित कुमार साह, अनिल साह, विनोद चौधरी, पप्पू शर्मा,कौशल मंडल, आलोक कुमार साह, उपेंद्र साह, मनोज मंडल, उपेंद्र मंडल, देवा साह, दिवाकर साह, अरविंद साह, ओम कुमार साह, अमित मंडल, त्रिलोक साह, चेतन साह, राजेश कुमार मंडल, राकेश कुमार मंडल,अंजना देवी, मुरारी मंडल, राजू मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है