41 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान मिली सफलता
जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के अररिया किशनगंज जिले के सीमा पर चरघरिया चौक पर वाहन तलाशी के दौरान मंगलवार की शाम एक जुगाड़ गाड़ी पर लदी विदेशी शराब जोकीहाट पुलिस ने जब्त की है. भाग रहे चालक जय कृष्ण यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. गिरफ्तार चालक अररिया सदर थाना क्षेत्र के दियारी मजगामा गांव का निवासी है. जिसका नाम जयकृष्ण यादव पिता हरेकृष्ण यादव है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि विदेशी शराब रायल स्टैग सहित अलग अलग ब्रांड की है. उन्होंने बताया कि शराब की कुल मात्रा करीब 41 लीटर है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बंगाल के पानी टंकी के निकट विदेशी शराब लादकर अररिया डिलीवरी देने जा रहा था. पुलिस ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के नीचे बाक्स में शराब रखा था उपर पर पुआल रखकर बड़ी चालाकी से छिपाये रखा था ताकि पुलिस को आशंका न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
