छठ घाट बनाने के क्रम में छह वर्षीय बच्चा लापता

बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव वार्ड 15 के गुरुदेव बैठा का छह वर्षीय पुत्र आकाश कुमार सोमवार से लापता है. जिसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन अबतक कोई पता नहीं चल पाया.

By PRAPHULL BHARTI | October 28, 2025 6:30 PM

दो दिनों से एसडीआरएफ की टीम नही कर पा रही है बच्चों की तलाश बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव वार्ड 15 के गुरुदेव बैठा का छह वर्षीय पुत्र आकाश कुमार सोमवार से लापता है. जिसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन अबतक कोई पता नहीं चल पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लापता बच्चा ग्रामीणों के साथ छठ घाट बनाने सोमवार को नहर किनारे गया था. जहां अन्य बच्चों के साथ नहर में नहाया, लेकिन नहाने के बाद बच्चा घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चा नहीं मिला. बच्चा गांव या आसपास में नहीं मिलने के बाद एसडीआरएफ फारबिसगंज की टीम को सूचना दी गयी, जबकि एसडीआरएफ की टीम दो दिनों से कोशी मुख्य नहर में बच्चे को तलाश कर रही है. अब तक किसी प्रकार का पता नहीं चल पाया है. वहीं बच्चा के नहर में डूबने की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीआरएफ फारबिसगंज की टीम के सतेंद्र कुमार, मनीष कुमार, उमेश कुमार ने बताया कि कोशी नहर में बच्चा की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है