टीबीटी पूर्णिया प्रमंडल स्तरीय समिति गठित, उपाध्यक्ष बनीं शगूफा

लोगों ने दी बधाई

By PRAPHULL BHARTI | December 12, 2025 6:27 PM

भरगामा. द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) द्वारा पूर्णिया प्रमंडल स्तरीय 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. जिसमें भरगामा प्रखंड की शिक्षिका शगूफा को प्रमंडल उपाध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. इस चयन प्रक्रिया को मंच के संस्थापक डॉ कुमार गौरव ने पूरा किया. मंच का उद्देश्य बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को तकनीक आधारित, आसान व प्रभावी ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराना है. मंच से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाया जा रहा है. जिसका सकारात्मक असर सरकारी विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता पर साफ दिखाई दे रहा है. शगूफा के चयन पर भरगामा के शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताया कि वह अपने अनुभव से शिक्षा के मानक को ओर मजबूत बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है