बाइक सवार से सात हजार की छिनतई, एक गिरफ्तार

बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा-बीरपुर पथ पर श्यामनगर गांव के समीप हुई घटना

By PRAPHULL BHARTI | August 12, 2025 7:16 PM

बथनाहा. थाना क्षेत्र के बथनाहा-बीरपुर पथ में श्यामनगर गांव के समीप एक बाइक सवार से मारपीट कर सात हजार रुपये की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित सूरज कुमार मंडल ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही दीपक यादव उर्फ डोमा व धीरज यादव को आरोपित बनाया है. बताया गया कि सूरज मंडल बथनाहा हाट चौक स्थित गुप्ता शु-सेंटर नामक दुकान में काम करता है. जहां से काम करके अपनी बाइक से घर जा रहा था. कजरा रिंग बांध के पास अचानक बाइक के सामने दो बदमाश आ गया. उसने हाथ पर लाठी से जोरदार प्रहार किया. चोट लगने के कारण संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने मुझे जान से मारने का भय दिखा कर मेरे जेब में रखे नकद सात हजार रुपये को लूट लिया. इसी बीच श्यामनगर की तरफ से आ रहे एक चारपहिया वाहन को देखकर दोनों बदमाश भाग गया. बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित धीरज यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले के दूसरे आरोपित दीपक यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है