एसडीओ ने किया अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण

नरपतगंज नगर पंचायत के द्वारा गुरुवार को नरपतगंज बाजार में कराए जा रहे अतिक्रमण खाली कराने का निरीक्षण फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने किया

By PRAPHULL BHARTI | December 19, 2025 12:09 AM

नरपतगंज

. नरपतगंज नगर पंचायत के द्वारा गुरुवार को नरपतगंज बाजार में कराए जा रहे अतिक्रमण खाली कराने का निरीक्षण फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने किया. निरीक्षण के दौरान पूरे बाजार अतिक्रमण खाली करने का जायजा लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार से जानकारी लेते हुए कई तरह के निर्देश दिए. वहीं अतिशीघ्र अतिक्रमण खाली करवाने की बात कही. जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व अतिक्रमण खाली कराने को लेकर 24 घंटे के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन अतिक्रमण खाली नहीं करने पर गुरुवार को नरपतगंज एनएच के उत्तर साइड व हाट वाली सड़क से जेसीबी से अतिक्रमण खली कराया गया. वहीं बताया कि चिह्नित स्थानों पर एक सप्ताह तक अतिक्रमण खाली कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है