झूला झूलने के दौरान गले में फंसी रस्सी, छात्र की मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 19, 2025 8:46 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में गुरुवार शाम रहस्यमय तरीके से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जबकि लोगों की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. हालांकि परिजन द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने के बाद पुलिस वापस लौट गयी. मृतक की पहचान नाथपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी रोहित कुमार पिता जगदेव राम के रूप में किया गया. बताया जा रहा है कि छात्र गुरुवार को अपने घर के समीप ही पेड़ पर झूला झूल रहा था इसी बीच ऊपर से अचानक रस्सी छात्र के गले में जाकर फंस गयी, इसके बाद पेड़ से झूलने से छात्र की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए नरपतगंज थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया है व कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है