आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटे कंबल
कंबल पाकर खुश हुए गरीब
फारबिसगंज. 13 दिसंबर को आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट फारबिसगंज में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस मानवीय पहल के अंतर्गत आज लगभग 600 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किये गये. कार्यक्रम में आइटीएम के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव तथा अररिया के उपाध्यक्ष श्री गौतम साह की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर एमडीएमएस, अररिया के निदेशक डॉ. संजय प्रधान, आरआइटीम के निदेशक श्री सुदीप कुमार वर्मा, प्राचार्य डॉ. राशिद हुसैन, पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती इंदु कुमारी एवं अभियंता श्री अरुण कुमार सिंह ने भी सक्रिय सहभागिता निभायी. सभी अतिथियों ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया. आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद रूंगटा ने अपने संदेश में कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों को समय-समय पर सहायता प्रदान करना भी उसकी प्राथमिकता है. ट्रस्टी श्रीमती उर्मिला रूंगटा ने कहा कि सेवा और करुणा ही समाज को मजबूत बनाती है. आरआइटीमएम के निदेशक श्री सुदीप कुमार वर्मा ने कहा कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं. कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित थे. कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
