मंडल रेल प्रबंधक ने जोगबनी स्टेशन का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान दिये कई दिशा-निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 11, 2025 6:12 PM

जोगबनी. एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किरेंद्र नरह ने गुरुवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन का दौरा किया. आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर व जोगबनी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों को लेकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया व संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन रोड में हो रहे निर्माण कार्य को देखा साथ ही स्टेशन परिसर में रखे इंजन के चारों ओर सौंदर्यीकरण करने व लाइट लगाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर हाजी मोहल्ला के निवासी मो शमशाद के नेतृत्व में डीआरएम से मिल आरोबी की मांग के लिए लोगों के दस्तखत किया हुआ एक मांग पत्र उनके साथ रहे अधिकारी को सौंपा. वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच व अन्य व्यवस्थाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की. इस मौके पर एडीआरएम कटिहार मनोज कुमार सिंह, डीसीएम अनूप कुमार सिंह, डीएसओ अमित कुमार सिंह, डीएमओ आइसी अजितेश दास, डीइएनसी संदीप कुमार साहा, डीइएनआइ शुभंकर राय, डीपीओ एपी श्रीवास्तव, पीएस डीएससी संदीप कुमार, सीजीएस अक्षय कुमार, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार, गोरेलाल तिवारी, आरपीएफ प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य रेल प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है