गोदाम में छापेमारी, यूरिया बरामद

प्राथमिकी दर्ज

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 16, 2025 8:49 PM

:40-प्रतिनिधि, नरपतगंज

कालाबाजारी के शिकायत पर एसएसबी जवान व नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में नरपतगंज हॉस्पिटल चौक स्थित सिकम लाल भगत के गोदाम में छापेमारी की गयी तो उनके दो गोदाम से लगभग 93 बोरा यूरिया सहित अवैध रूप से रखे कीटनाशक दवाई व अन्य प्रकार की खाद बरामद की गयी है. इसके बाद सूचना कृषि विभाग के टीम को दी गयी, कृषि विभाग के टीम द्वारा गोदाम पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए सभी कालाबाजारी के यूरिया सहित अन्य खाद का जब्ती सूची बनाते हुए नरपतगंज थाना में सिकमलाल भगत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिलते हीं जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने नरपतगंज के अस्पताल चौक स्थित गोदाम का जांच किया, जांच के दौरान कालाबाजारी की यूरिया मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि समन्वयक को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये. जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से भंडारीत यूरिया जो होली के बंदी के आड़ में नेपाल भेजने की फिराक में थे को प्रशासन व एसएसबी के टीम द्वारा बरामद किया गया है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

———————

तस्करी का 225 बोरा यूरिया जब्त, पांच गिरफ्तार

:41-प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा बीरपुर मार्ग व अचरा घूरना मार्ग में शनिवार की दोपहर अचरा के समीप एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा की स्पेशल टीम व फुलकाहा बीओपी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच पिकअप पर लोड 225 बोरी यूरिया खाद व दो बाइक सहित पांच चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. यह कार्रवाई बथनाहा एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश के आलोक में स्पेशल टीम के कंपनी कमांडर एएसआई चैना राम व फुलकाहा बीओपी कंपनी कमांडर महेंद्र सिंह के नेतृत्व व दो टीमों के आवश्यक बलों के नेतृत्व में किया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल व सुपौल से बड़ी मात्रा में तस्करी का यूरिया खाद नरपतगंज के रास्ते घूरना होते हुए नेपाल भेजा जा रहा है, जिसके आलोक में टीम को तैयार किया गया. यूरिया के साथ पांच व्यक्तियों के दो बाइक को जब्त किया गया. पकड़े गये व्यक्तियों में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकुना निवासी मो गुलाब पिता रब्बी मियां, प्रतापगंज के रंजीत कुमार पिता उमा बुध्द, छातापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर इंद्रपुर निवासी मो समीम पिता मो मुस्लिम, जोकीहाट थाना क्षेत्र के काशिबाड़ी निवासी मो सलमान पिता मो मंजूर व नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत पथराहा निवासी मो नरसलाम पिता मो मुर्तुजा को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान टेकुना गांव निवासी मो गुलाब के साथ 14 हजार 580 रुपये व प्रतापगंज निवासी रंजीत कुमार के साथ 5600 रुपये जब्त किया गया है. जब्त की गई यूरिया खाद व पकड़े गये वाहन चालकों को आवश्यक कार्रवाई के बाद फुलकाहा थाना पुलिस व प्रखंड कृषि विभाग को कार्रवाई के लिये सुपुर्द किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है