जाल में फंसा अजगर ,दो लोगों को किया घायल

वन विभाग के गार्ड ने सांप को जंगल में छोड़ा

By PRAPHULL BHARTI | August 24, 2025 8:37 PM

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र भोड़हा पंचायत के वार्ड संख्या 12 बखरिया धार में लगे जाल में एक अजगर सांप फंस गया. मछुआरे जब जाल को निकालने पहुंचे तब देखा कि जाल में अजगर फंसा हुआ है. जाल से अजगर को निकालने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना पड़ा. जाल से अजगर निकालने के क्रम में दो लोगों पर हमला भी कर दिया. अजगर के हमले से भोड़हा वार्ड संख्या 12 निवासी रिंकू ऋषिदेव व जवाहर ऋषिदेव घायल हो गये. अजगर को ग्रामीणों के कब्जे से लेकर वृक्ष वाटिका में छोड़े जाने की बात वन विभाग के गार्ड मुकेश कुमार ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है