क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया की टीम ने गया जी की टीम को सात विकेट से किया पराजित
एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया द्वारा अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित अंतर क्षेत्रक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया.
अररिया. एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया द्वारा अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित अंतर क्षेत्रक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. यह मैच क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया व गया जी की टीम के बीच खेला गया. गया जी की टीम द्वारा टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए गया जी की टीम ने 14.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाएं. वहीं क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया की टीम ने 14.3 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर 07 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया की ओर से आरक्षी अंकित कुमार शाह ने नाबाद 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. टूर्नामेंट का समापन 52 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर किया गया. इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ हीं निर्णायक की भूमिका निभाने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन अररिया के अनुभवी अंपायर अश्वनी कुमार व तनवीर आलम को भी सम्मानित किया गया. मैच का आंखो देखा हाल मुख्य आरक्षी राकेश सिराधना व अमरेश कुमार पासवान द्वारा सुनाया गया. मौके पर उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, विवेक कुमार ओझा, जोशी सागर प्रदीप व विजय दीक्षित, सहायक कमांडेंट अभिषेक गुप्ता व अंकित जांगड़ा सहित अन्य बल कार्मिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
