श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी चरम पर, संचालन समिति का गठन

प्रखंड के मंगलवारा गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई.

By PRAPHULL BHARTI | August 14, 2025 7:56 PM

भरगामा. प्रखंड के मंगलवारा गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व को भव्य व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूजा संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें संजय मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया. उनके नेतृत्व में एक दर्जन सक्रिय सदस्यों को समिति में शामिल किया गया, जो पूजा व मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करेंगे. बैठक की अध्यक्षता स्वयं संजय मिश्रा ने की. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को आकर्षक बनाने के लिए भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. तैयारियों में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, अतिथियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा व विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा. कार्यक्रम की रूपरेखा 16 अगस्त श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 17 अगस्त पूजा, थाल व बांसुरी चढ़ावा, 18 अगस्त प्रतिमा विसर्जन व रात्रि जागरण सुनिश्चित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है