एनएच 27 पर जगह-जगह बने गड्ढे से परेशानी

लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग

By PRAPHULL BHARTI | November 20, 2025 7:09 PM

नरपतगंज. नरपतगंज- फारबिसगंज एनएच 27 पर जगह-जगह बने गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है. जबकि इस गड्ढे में प्रत्येक दिन बाइक सवार या चार चक्का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर हादसे के शिकार हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद एनएचएआइ विभाग मौन बना हुआ है. इसका नतीजा है कि लगातार कहीं न कहीं घटना हो रही है. नरपतगंज- फारबिसगंज एनएच 27 की बात करें तो प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं. करीब एक माह की बात करें तो गेरवा नदी के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से पिकअप क्षतिग्रस्त हो गए. जिस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से चार चक्का वाहन में टक्कर मार दी. जिस घटना में जहां चार चक्का वाहन पर सवार आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए. वहीं सोमवार की रात नरपतगंज बस स्टैंड के समीप बाइक सवार तीन युवक फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जा रहे थे. इसी बीच एनएच पर बड़े गड्ढे में जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. नरपतगंज- फारबिसगंज एनएच के पलासी, चकरदाहा, पंजरकट्टा, गढ़िया, मधुरा, पलार, नरपतगंज बाजार राजगंज से लेकर जगह-जगह बने गड्ढे की मरम्मत करवाने को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएचएआइ विभाग के अधिकारी से अविलंब मरम्मत करवाने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है