स्वच्छता कार्य का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालें

स्वच्छता कर्मियों ने की साप्ताहिक बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 23, 2025 6:51 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जागीर परासी में रविवार को स्वच्छता कर्मियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की जानकारी देते बीसी श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि बैठक में पंचायत के प्रत्येक वार्ड में तैनात स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने, सार्वजनिक स्थलों, सरकारी शिक्षण संस्थान समेत सरकारी कार्यालय या भवन समेत वार्ड में यदि स्थानीय चौक हो तो उसकी भी साफ सफाई नियमित रूप से करने की बात कही. बीसी ने बताया कि आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया है कि स्वच्छता कर्मी स्वच्छता कार्य का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप जो विभागीय है में डाले जाने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है