प्ले एंड प्लैटर कार्निवल उत्सव का शुभारंभ
इस कार्यक्रम में 40 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं
फारबिसगंज. तेरापंथ भवन के साधन श्री परिसर में प्ले एंड प्लैटर कार्निवल उत्सव 2025 का उद्घाटन किया गया. फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केंद्र तरह-तरह के फूड स्टॉल ,गेम स्टॉल व शॉपिंग स्टॉल जो कि शहर के चर्चित व्यवसायी द्वारा लगाये गये हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 40 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भरती, महासभा संवाहक अनूप बोथरा, उपासिका सुधा बोथरा, अध्यक्ष महेंद्र बैद ,सचिव मनोज भंसाली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ व सभी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आगे लाने का प्रयास था, कार्यक्रम में प्रारंभ से हीं रात 9:00 बजे तक लोगों का आना-जाना रहेगा. यह कार्यक्रम मंगलवार को भी दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक विधिवत चालू रहेगा. सभी वर्गों के लोगों ने जमकर गेम शॉपिंग व कई व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. बच्चों व महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा था. स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद व मंत्री मनोज भंसाली ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक उद्घाटन पर महिला मंडल व कन्या मंडल को अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आपका कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो हम इसकी कामना करते हैं. उद्घाटन के समय महिला मंडल अध्यक्षा समता दुगड, मंत्री कलाना सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, छोटू बैद, दीपक समदरिया, भास्कर महनोत, अंजु बैद, समता बोथरा, सविता महनोत, संपना महनोत, बबीता डागा, सोनू पटावरी, ममता डागा, सोनू गोलछा, शैलेश बैद, पीयूष डागा, विकास डागा, जीतू बोडर, आशीष गोलछा, पंकज नाहटा, संजय सुराणा, गौरव जैन, आदर्श गोयल, निशांत गोयल, पवन अग्रवाल, कुणाल केडिया, बछराज राखेचा, बुलबुल यादव, अंजनी गौतम, राज कुमार लढ़ा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
