एएसआइ मौत प्रकरण में फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, चालक लाइन हाजिर
एएसआइ की मौत मामले में पूर्णिया क्षेत्र के डीआइजी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए फुलकाहा थाना के थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को निलंबित व वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केंद्र वापस कर लिया है.
प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के समीप 12 मार्च की रात गांजा तस्कर को पकड़ने के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर तस्कर को छुड़ाने व झड़प के दौरान एएसआइ की मौत मामले में पूर्णिया क्षेत्र के डीआइजी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए फुलकाहा थाना के थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को निलंबित व वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केंद्र वापस कर लिया है. हालांकि, मंगलवार दोपहर इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है, इसमें बताया गया कि फुलकाहा थाना में 12 मार्च 2025 को एएसआइ राजीव रंजन मल्ल की छापेमारी के क्रम में मौत होने संबंधित फुलकाहा थाना कांड संख्या 40/2025, 13 मार्च 2025 का पर्यवेक्षण व छापेमारी में हुई प्रशासनिक त्रुटि की जांच पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र पूर्णिया द्वारा की गयी. थानाध्यक्ष फुलकाहा के गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व व लापरवाही पायी गयी. थानाध्यक्ष फुलकाहा के गैर जिम्मेदाराना अपरिपक्व छापेमारी रणनीति व अनुशासनहीनता पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया व वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केंद्र वापस किया गया है.
क्या है मामला
मालूम हो कि चंदा निवासी गांजा तस्कर अनमोल यादव को पकड़ने के लिये 12 मार्च की रात फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम लक्ष्मीपुर गांव गयी थी. जहां पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तस्करों द्वारा गिरफ्तार अनमोल यादव को पुलिस टीम से छुड़ाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले के दौरान फुलकाहा थाना के एएसआइ राजीव रंजन मल्ल की मौत हो गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन पूर्व पूर्णिया डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल फुलकाहा थाना पहुंचकर मामले की जांच किये थे, इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
