नल का जल नहीं मिलने से लोगों ने किया प्रदर्शन

दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 8, 2025 7:55 PM

परवाहा. सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या 01 व 09 के दर्जनों ग्रामीणों ने नलजल का पानी नहीं मिलने विरोध प्रदर्शन किया. फरकिया पंचायत के ग्रामीण छोटेलाल हांसदा, ढेना हांसदा, रावण टुड्डू, प्रधान हांसदा, भगवान टुडु, महफूज आलम, गुलाबी मुर्मू, तलामय हेम्ब्रम, अनिज हांसदा, नीलम टुड्डू आदि ने बताया कि हमलोगों को नलजल का पानी नहीं मिल रहा है. ऑपरेटिंग टंकी का शेड खराब है. बारिश का पानी टंकी होकर बिजली के उपकरण में चला जाता है. हमलोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि कई बार पीएचडी विभाग को शिकायत किया गया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि यदि नलजल का पानी नहीं मिला तो हमलोग जिला मुख्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसकी शिकायत अब सीधे डीएम से किया जायेगा. इधर फरकिया पंचायत के मुखिया सुमित साह ने बताया कि पूरे पंचायत में सौ घरों में भी ठीक से नलजल का पानी नहीं मिल रहा है. कई जगह दूषित पानी निकलता है. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इधर मामले को लेकर सदर एसडीओ रवि प्रकाश ने बताया कि हम इस मामले को लेकर पीएचडी विभाग से बात करते है. नलजल में जहां भी दिक्कत होगी उसको दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है