अधिवक्ताओं के हड़ताल से लोग परेशान
लोगों ने की हड़ताल खत्म करने की मांग
फारबिसगंज. फारबिसगंज अनुमंडल न्यायालय के बार व एडवोकेट एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता चार दिनों से हड़ताल कर एसडीएम व डीसीएलआर कोर्ट के न्यायिक कार्य से अलग हैं. हड़ताल के कारण अनुमंडल न्यायालय में न्यायिक कार्य बाधित है. जिससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद ने कहा कि न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ शिष्ट व्यवहार नहीं किया जाता है.उन्होंने आरोप लगाया कि डीसीएलआर कोर्ट में नामांतरण अपील के मामलों की सुनवाई नही होती है कई मामले महीनों तक लंबित पड़े रहते हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि बीते छह माह से दाखिल कई म्यूटेशन अपील व अर्जियों का रिकॉर्ड तक नहीं खोला गया है. इस मामले में एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि नियमों के तहत सभी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं से बातचीत की गयी है और आपसी संवाद के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र निकाल लिया जायेगा. संवादहीनता के कारण जो भी समस्या बनी है उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. इस मौके पर अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा,गोपाल प्रसाद मंडल,एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद, मनोज कुमार यादव, राकेश कुमार दास, रामशंकर दास, चंद्रानंद यादव, आतिश, वेदानंद भारती, जरर्रार आलम, विजय कुमार निराला, तिलकधारी यादव, दयानंद मंडल, भारतेंदु मंडल, राहुल रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
