आंगनबाड़ी केंद्र पर पेंशन शिविर का आयोजन

पेंशनधारियों को किया जागरूक

By PRAPHULL BHARTI | August 10, 2025 8:24 PM

नरपतगंज1 नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र महावीर राय टोला में रविवार को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान लोगों को बिहार सरकार द्वारा पिछले माह बढ़ाये गये वृद्धा विधवा सहित अन्य पेंशन की राशि की महत्वपूर्ण जानकारी दी. वहीं महिला सुपरवाइजर संगीता कुमारी ने बताया कि आज बिहार सरकार ने सभी पेंशनधारियों को पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. इस मौके पर महिला सुपरवाइजर संगीता कुमारी, सेविका किरण कुमारी, नुजहत खातून, सेविका निषाद फातमा सहित दर्जनों पेंशनधारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है