नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव संघ ने दिया धरना

बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ अररिया के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर अपनी विभिन्न नौ सूत्री मांगी को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 25, 2025 8:04 PM

अररिया. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ अररिया के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर अपनी विभिन्न नौ सूत्री मांगी को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश ने की. मौके पर जिला भर के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव शामिल हुए. मौके पर संघ के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में हमलोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना देने के बाद डीएम अररिया को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है. अगर हमारी मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी तो अगले महीने 15 अप्रैल के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. पंचायत सचिव की मुख्य मांगों में पंचायत सचिव का स्थानांतरण व पद स्थापन को लेकर नियमावली बनाई जाये. पंचायत सचिव का ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 रुपये किया जाये ,पंचायत सचिव का सेवा संपुष्टि अभियान चलाकर किया जाये. पंचायत सचिव का दो हजार यात्रा भत्ता व परिवहन भत्ता निर्धारित किया किया जाये. इसके अलावा पंचायत सचिव को अभिकर्ता कार्य से मुक्त किया जाये. मौके पर धरना पर बैठने वालों में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश धीरज कुमार, अजीत कुमार, रंजीव कुमार ,वीरेंद्र कुमार ,पंकज साह, रविंद्र कुमार, स्मृति कुमारी, योगेंद्र कुमार ,नीरज कुमार, करण कुमार के अलावा सभी पंचायत सचिव मौजूद थे. मालूम हो कि अररिया जिले में अभी कुल एक सौ पंचायत सचिव कार्यरत हैं वहीं पूरे बिहार में लगभग छह सौ पंचायत सचिव कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है