क्रिसमस व तुलसी पूजन पर कार्यक्रम का आयोजन

लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 25, 2025 8:22 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के बीएड प्रभाग में क्रिसमस डे व तुलसी पूजन के उपलक्ष्य पर एक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीएड प्रभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह व उपस्थित प्राध्यापकों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा व भाईचारे का संदेश देता है, वहीं तुलसी पूजन भारतीय संस्कृति में आस्था, शुद्धता व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है. उन्होंने विद्यार्थियों से सभी धर्मों एवं परंपराओं का सम्मान करने व सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील किया. प्राध्यापकों ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया. कार्यक्रम में बीएड प्रभाग के प्राध्यापकों में राजेश कुमार, आरपी मौर्य,अनंत शंकर,डॉ मो कलाम व अन्य व बीएड प्रभाग के सत्र 2025-27 के अभ्यर्थी उपस्थित थे. वहीं स्थानीय शिक्षण संस्थान भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय,फारबिसगंज में क्रिसमस व तुलसी पूजन के अवसर पर छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है