विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
बाल विवाह पर की विस्तुत चर्चा
अररिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार कुसियारगांव जैव विविधता उद्यान में प्रोटेक्ट टुडे, सिक्योर टुमारो इनवायरमेंटल लीगल लिटरेसी व कम्यूनिटी प्रोटेक्शन इनिशिएटिव व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मो परवेज आलम ने की. उन्होंने उपस्थित ग्रामीण व वन विभाग के अधिकारी व कमिर्यों के साथ पर्यावरण व बाल विवाह पर विस्तृत चर्चा की. पीएलवी मनोज प्रसाद के द्वारा उपस्थित पर्यटकों, ग्रामीणों व पार्क के कर्मियों इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर वन विभाग से वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राधेश्याम राय, वनरक्षी गौरव कुमार, अरमान खान, अभिषेक कुमार, सोनी कुमारी, वन कर्मी केदार सिंह, नंदन यादव, सिंटू कुमार, विजय यादव व कुसियारगांव मुखिया माणिकचंद सिंह, सरपंच मो मुजाहिद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
