ईद मिलादुन्नबी के जलसे का आयोजन

इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 7, 2025 8:52 PM

फारबिसगंज. जुम्मन चौक स्थित जुम्मन, ताहिर मंजिल परिसर में ईद मिलादुन्नबी के जलसा का आयोजन किया गया. जलसा की शुरुआत तेलावत ए कुरआन से किया गया. जलसा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस्लामपुर बंगाल के अल्लामा व मौलाना शाहनवाज कादरी साहब ने जलसा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्यारे नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुश्ताफा सल्लाहो अलयहे वसल्लम को अल्लाह ने सारे जहां के लिए रहमतुल लील आलमीन बना कर भेजा. उन्होंने कहा कि हमें नबी की सुन्नत पर अमल कर अपनी जिंदगी को गुजारना चाहिए. उन्होंने आगे अपने तकदीर में कहा कि इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है. कहा कि अल्लालह व अल्लालह के रसूल ने जो हुक्म दिया है उस सरियत के अनुसार अपने जीवन को बितायें जिससे कि दुनिया मे भी कामयाबी मिलेगी. आखरत में भी कामयाब होंगे. मौके पर अहले सुन्नत जामा मस्जिद जुम्मन चौक के ईमाम हजरत मौलाना कमरुज्जमा साहब,नायब इमाम मौलाना अशरफ जमाली साहब,मौलाना शराफत हुसैन साहब,मौलाना हरमुज साहब सहित अन्य उलेमाओं ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलयहे वसल्लम के जीवनी व उनके शीरत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है