एक गिरफ्तार

पुलिस ने कांड 123/25 व 109/ 25 के दो मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 30, 2025 8:00 PM

बथनाहा. पुलिस ने कांड 123/25 व 109/ 25 के दो मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हत्या के प्रयास का आरोपीत को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि हत्या मामले में एक आरोपित जो मो आजाद पिता तजमुल ग्राम बेलाही का निवासी हैं, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. ———— प्रखंड के रंगदहा मझुआ में सम्मान समारोह आयोजित फारबिसगंज. प्रखंड के रंगदहा मझुआ में नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया. मौके पर विधायक श्री विश्वास ने कहा विधानसभा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के लोगों के लिए वे हर समय उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर सभी अपनी-अपनी बातों को रख सकते हैं. विकास कार्यों और जनसेवा के प्रति समर्पण की बात उन्होंने कही. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक विश्नोई, शंकर विश्वास, मुखिया कलालंद विश्वास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है