बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
-3- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत में रोड क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बद्री मंडल पिता टुनटुन मंडल है और हादसे में गंभीर रूप से घायल बद्री मंडल को परिजनों ने इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया. लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल से मौका पाकर युवक फरार हो गया. शनिवार को जब बद्री मंडल का शव पैतृक गांव धनेश्वरी पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे चार पुत्र व पांच पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी भरगामा पुलिस को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
