परेड के पूर्वाभ्यास का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन स्थल एतिहासिक काली मेला मैदान के परिसर में होने वाले परेड के लिए सार्जेंट अनि राजा कुमार के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा परेड के पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.

By PRAPHULL BHARTI | August 13, 2025 8:49 PM

फारबिसगंज. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन स्थल एतिहासिक काली मेला मैदान के परिसर में होने वाले परेड के लिए सार्जेंट अनि राजा कुमार के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा परेड के पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. मुख्य झंडोत्तोलन स्थल परिसर में एनसीसीसी, स्काउट गाइड व विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा किये जा रहे परेड के पूर्वाभ्यास का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. मौके पर परेड में प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, ली अकादमी के शिक्षक राजेश कुमार बाल्मीकि, समाजसेवी वाहिद अंसारी, राशिद जुनेद, राजीव झा, दीपक पासवान, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है