साथी अभियान की सफलता को लेकर पदाधिकारियों ने की चर्चा
मंगलवार को नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक में साथ ही व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के आदेश पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.
अररिया. मंगलवार को नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक में साथ ही व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के आदेश पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) कार्यालय स्थित डीएलएसए सेक्रेटरी के प्रकोष्ठ में संपन्न हुआ. बैठक में साथी अभियान की सफलता के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर गहन रूप से विचार विमर्श किया गया. बैठक के माध्यम से एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को बतलाया कि इस साथी नाम से चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान का मुख्य उद्देश्य देश भर में बेसहारा बच्चों की पहचान करना व उन्हें आधार नामांकन, कानूनी सहायता व कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर सहायता प्रदान करना है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा कानूनी पहचान या अधिकारों व हकों तक पहुंच के बिना न रहे. सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने बैठक को सफल बतलाया. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभु रजक, डीसी उदाय आशीष कुमार, डीइओ संजय कुमार, डॉ महेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय फकरे आलम, पर्यवेक्षण गृह अररिया के अधीक्षक बबलू पाल, दत्तक गृह संस्थान, अररिया के समन्वयक, धनंजय कुमार, पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार झा, शुभम कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवकों में कुमोद कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
