सदर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने की शोकसभा

नर्सों ने किया प्रदर्शन

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 16, 2025 7:53 PM

16-प्रतिनिधि, अररिया सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ आशीष शर्मा द्वारा मानसिक तनाव व प्रताड़ना के चलते आत्महत्या किये जाने की घटना से चिकित्सा समुदाय में शोक है. इस क्रम में शुक्रवार को अररिया सदर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ व पारा मेडिकल कर्मियों ने शोकसभा का आयोजन किया. शोकसभा में उपस्थित नर्सिंग स्टाफ देशराज गुर्जर ने बताया कि 15 मई को आशीष शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. यह कदम उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा लंबे समय से किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न व कार्यस्थल पर प्रताड़ना के चलते उठाया. शोकसभा में जिले के सभी संविदा नर्सिंग स्टाफ व पारा मेडिकल स्टाफ ने भाग लिया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की. विरोध स्वरूप संविदा नर्सिंग स्टाफ ने एक दिन के कार्य बहिष्कार के साथ काली पट्टी बांधकर अस्पताल की व्यवस्थाओं व उत्पीड़नकारी रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया. शोकसभा में देशराज गुर्जर, कृष्णा कुमार, के के सोनी, आशीष कुमार, रवि पांडे सहित कई अन्य नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है