मैराथन दौड़ में बच्चों व युवाओं ने लिया भाग
स्कूली बच्चों व युवाओं में दिखा गजब का उत्साह
अररिया. सांसद खेल महोत्सव 2025 के तीसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व युवाओं ने भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया. मैराथन के दौरान अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह स्वयं मौजूद रहे व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. सांसद ने बच्चों से हाथ मिलाकर उनका धन्यवाद किया व खेलों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा में सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके विजन से देश में युवाओं व खेल को नयी दिशा मिली है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जिला में हर वर्ष सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर महोत्सव का समापन होगा. जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. सांसद ने कहा कि भाजपा युवा सोच वाली पार्टी है. प्रधानमंत्री का संकल्प युवाओं को आगे बढ़ाना है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, महालक्ष्मी ज्वैलर्स का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, उद्यमी व व्यापार आयोग सह बिहार सरकार के सदस्य आलोक कुमार भगत, भाजपा जिला महामंत्री आकाश राज, जिप सदस्य सत्यनारायण मंडल, भाजपा महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता राजा मिश्रा, सुष्मिता ठाकुर, जुबैर आलम, सुमित ठाकुर, विजय जैन सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
———————मैराथन परिणाम
———————– बालक वर्ग (विजेता)
राजन कुमार यादव, अनिश कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार थंडार———————
– बालिका वर्ग (विजेता)
प्रकृति प्रभाकर – कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, अररियासिमरन कुमारी – प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररियामाही – कन्या मध्य विद्यालय, खरेहिया बस्ती, अररियाकारी कुमारी – मध्य विद्यालय, सिसनिया, फारबिसगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
