प्लस टू उवि रमई की भूमि की हुई डाक

विक्रम भारती ने सर्वाधिक बोली लगा कर डाक किया अपने नाम

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 24, 2025 7:53 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड के रमई में स्थित शिक्षण संस्थान प्लस टू रामनंदन उच्च विद्यालय रमई की 13 एकड़ कृषि योग्य भूमि की सत्र 2025- 26 के लिए अर्थात 01 वर्ष के अस्थायी बंदोबस्ती के लिए खुली डाक का प्रक्रिया बुधवार को अंचल कार्यालय में सीओ पंकज कुमार की मौजूदगी में खुली डाक के माध्यम से संपन्न हुई. इस खुली डाक में तीन वीटरों क्रमशः विक्रम भारती पिता नवीन कुमार रमई वार्ड संख्या 03, शंकर बैठा पिता घनश्याम बैठा वार्ड संख्या 10 रमई और अनु आनंद कुमार पिता अशोक ठाकुर वार्ड संख्या 10 रमई निवासी ने भाग लिया. खुली डाक में सबसे पहले 02 लाख 39 हजार से शुरू हुई जो 02 लाख 51 हजार रुपये पर पहुंच कर संपन्न हो गयी. इस खुली डाक में वीटर विक्रम भारती ने सर्वाधिक बोली 02 लाख 51 हजार रुपया लगा कर डाक को अपने नाम कर लिया. इस प्रकार विक्रम भारती लगातार 08 वर्षो से उक्त विद्यालय की कृषि योग्य भूमि की खुली डाक में सर्वाधिक बोली लगायी. स डाक प्रक्रिया के दौरान सीआइ दशरथ कुमार शर्मा, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अनुज कुमार, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार शशि, विद्यालय के एचएम रंजीत कुमार सिंह, सहायक शिक्षक सत्यजीत ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है