जिले की छह विस सीटों पर एक भी नामांकन नहीं
दूसरे दिन भी आरओ कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
अररिया. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. हालांकि नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को भी किसी भी विधानसभा सीट पर नामांकन का खाता नहीं खुल सका. जानकारी के मुताबिक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट व सिकटी से किसी किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं कराया है. पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी सभी आरओ कार्यालय में नामांकन को लेकर पूरी तरह मुस्तैदी दिखी. पूरा प्रशासनिक अमला पूरे दिन नामांकन कार्य के लिए तैनात रहा. सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी व बल भी शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से नामांकन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पूरी तरह सजग थे. पर एक भी नामांकन नहीं हुआ.
गौरतलब है कि जिले की सभी 06 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आगामी 20 अक्तूबर तक जारी रहेगा. इस दौरान रविवार को छोड़ कर शेष किसी भी दिन अभ्यर्थी संबंधित निर्वाची कार्यालय में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में नामांकन में तेजी आने की संभावना है. वहीं नामाकंन के दूसरे दिन जिले की सभी 06 विधानसभा सीट के लिए विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा कुल 13 एनआर कटाये जाने की जानकारी है. इसमें नरपतगंज विधानसभा सीट से 05, फारबिसगंज विधानसभा सीट से 04, अररिया विधानसभा सीट से 01, सिकटी विधानसभा सीट से 03 एनआर मंगलवार को कटा. रानीगंज व जोकीहाट विधानसभा सीट से मंगलवार को कोई नया एनआर नहीं कटा. इस तरह नरपतगंज विधानसभा सीट से कुल 05, रानीगंज विधानसभा सीट से कुल 01, फारबिसगंज विधानसभा सीट से कुल 05, अररिया विधानसभा सीट से 05, जोकीहाट विधानसभा सीट से 04 व सिकटी विधानसभा सीट से 04 संभावित अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया है.समय समाप्ति तक निर्वाची पदाधिकारी अपने कक्ष में करते रहे इंतजार
फारबिसगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान फारबिसगंज व नरपतगंज विधान सभा में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के नाम निर्देशन के दूसरे दिन फारबिसगंज व नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन नहीं किया. हालांकि नाम निर्देशन के दूसरे दिन समय शुरू होने से लेकर समय समाप्त हो जाने तक 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार व 46 नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह नरपतगंज बीडीओ अजित कुमार, भरगामा बीडीओ शशिभूषण सुमन, राजस्व अधिकारी राम उदगार चौधरी, सीओ रविंद्र कुमार सहित अन्य अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे रहे.नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में फारबिसगंज व नरपतगंज विधानसभा के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन होना है. इसको लेकर अनुमंडल निर्वाची कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. नाम निर्देशन के दूसरे दिन भी निर्वाचन कार्यालय से 100 मीटर के क्षेत्र में बनाये गये 09 ड्रॉपगेट, निर्वाचन कार्यालय के मुख्य द्वारा व निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के समीप प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ विधि व्यवस्था व सुरक्षा में सक्रिय रूप से लगे रहे. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग करते रहे.फारबिसगंज के लिए चार, तो नरपतगंज के लिए पांच ने कटाया एनआर
फारबिसगंज. बिहार विधानसभा चुनाव में के दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है. इसके दूसरे दिन मंगलवार तक फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 04 अभ्यर्थियों ने, तो नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 05 अभ्यर्थियों एनआर कटाया. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से सुभाष चंद्र अग्रवाल पिता बजरंग लाल अग्रवाल आरबी लेन वार्ड संख्या 05 निवासी, गिरानंद कुमार पिता कृत्यानंद मेहता ग्राम हरिपुर वार्ड संख्या 01 फारबिसगंज निवासी व राजेश कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय देवनारायण साहा वार्ड संख्या 04 ढोलबज्ज़ा निवासी व मनोज विश्वास पिता हरिलाल विश्वास मझुआ वार्ड संख्या 08 फारबिसगंज निवासी ने अनुमंडल कार्यालय के नाजिर के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर अपना एनआर कटाया. जबकि 46 नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए जितेंद्र यादव पिता चंद्रदेव यादव खैरा कोशकापुर नरपतगंज, अनंत कुमार राय पिता स्वर्गीय विष्णु लाल राय वार्ड संख्या 15 नरपतगंज, पूर्व विधायक जनार्दन यादव पिता अवध लाल यादव नरपतगंज निवासी व अखिलेश कुमार पिता मीतलाल यादव मिल्की डुमरिया भंगही फुलकाहा निवासी, श्रवण कुमार दास पिता राममानंद दास फ़ुलकाहा नरपतगंज निवासी ने नाजिर कार्यालय कक्ष में पहुंच कर एनआर कटाया. इसकी पुष्टि अनुमंडल नाजिर दयानंद प्रसाद रजक ने की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
