राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज

लोक अदालत की तैयारी हुई पूरी

By PRAPHULL BHARTI | December 12, 2025 5:54 PM

सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए बनाये गये 17 बैंच अररिया. नालसा नयी दिल्ली व बालसा पटना के निर्देश के आलोक में 13 दिसंबर (शनिवार ) को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जा रहा है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के हवाले से एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 13 दिसंबर शनिवार की सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जिसमें डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, एलएडीसी के सदस्यगण, डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, विभिन्न बैंकों व अन्य विभागों के पदाधिकारी सहित कोर्ट कर्मी मौजूद रहेंगे. डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों के निबटारा के लिए गठित 16 बैंच में न्यायिक पदाधिकारी व गैर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ताओं को भी रखा गया है. जबकि 17 वें बैंच में कार्यपालिका से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए जिलाधिकारी की ओर से प्रतिनियुक्ति अधिकारी मौजूद रहकर वादकारियों की उपस्थिति में उनकी आपसी सहमति व रजामंदी से सुलहनीय वादों का निबटारा समझौता के आधार पर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है