धरातल पर उतारी जाएगी मनरेगा

आगामी वित्तीय वर्ष में मनरेगा के कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने व अन्य सरकारी योजना को धरातल पर उतारने के लिए गुरुवार को मनरेगा पीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया के साथ बैठक की

By PRAPHULL BHARTI | December 18, 2025 7:29 PM

मनरेगा पीओ ने सभी मुखिया, पीटीए व पीआरएस के साथ की बैठक अररिया. आगामी वित्तीय वर्ष में मनरेगा के कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने व अन्य सरकारी योजना को धरातल पर उतारने के लिए गुरुवार को मनरेगा पीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया के साथ बैठक की. पीओ यशवंत जब स्थानांतरित होकर आए थे तो उस समय विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. ऐसे में वे प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक नहीं कर पाए थे. उनकी पहली बैठक होने के कारण मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि मासूम अंजार व अन्य मुखिया ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारी जाएगी. ताकि लोगों को मनरेगा योजना का लाभ मिल सके. वहीं मासूम अंजार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 100 दिन का कार्य नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच मनरेगा योजना को लेकर भ्रम पैदा हो रहा है. इसलिए लोगों को समय पर रोजगार व भुगतान मिलना चाहिए. मौके पर कनीय अभियंता रवि कुमार, मुखिया माणिक चंद सिंह, मो आसिफ, परवेज आलम, मसुद आलम, पप्पू सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है