शिक्षा समिति गठन को लेकर बैठक
राज किशोर पासवान सचिव पद के लिए हुए चयनित
नरपतगंज. विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोसदाहा उत्तर में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य विष्णुदेव मेहता ने की. कोटिवार आठ सदस्यों का चयन किया गया. इसमें सुलेखा देवी, चांदनी देवी, निर्मला देवी, धीरज देवी, बबीता देवी, रमनी देवी, सरिता देवी व सनी मलिक का चयन सदस्य के रूप में किया गया. वहीं चयनित सदस्यों में से बबीता देवी पति राज किशोर पासवान को सचिव पद के लिए चयन किया गया. मौके पर संकुल संसाधन केंद्र से रामचंद्र यादव मौजूद थे. मौके पर प्रधानाध्यापक भूदेव दास, शिक्षक अशोक यादव, सुजीत कुमारी, वार्ड सदस्य जयप्रकाश मेहता, सुरेश यादव, रमेश मेहता, रूपेश मेहता, विकास ठाकुर, उमेश मंडल, रमेश यादव, कामेश्वर यादव, कालीचरण मेहता, राजकुमार मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.10 ——- अभिभावक-शिक्षकों के बीच हुई संगोष्ठी सिकटी. खेलो व सिखों थीम पर आधारित शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों आयोजित की गयी. इस क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा में भी अभिभावक-शिक्षकों के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को खेलो व सिखों थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक अभिभावक की विद्यालय स्तर पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया. मौके पर शिक्षक सतीश कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
