भाजपा की बैठक में लिये कई निर्णय

तिरसकुंड व अम्हारा का प्रवास हुआ पूरा

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 24, 2025 7:05 PM

-1-प्रतिनिधि, फारबिसगंज भाजपा खबासपुर मंडल की एक बैठक मंडल अध्यक्ष मृत्यंजय झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें मंडल अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा द्वारा कार्यकर्ता संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. आगामी दिनों में मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर मंडल अध्यक्ष का प्रवास होना है, जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों सहित शक्ति केंद्र के प्रमुख व्यक्ति व सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधि से मिलने का लक्ष्य लिया गया है. इस क्रम में तिरसकुंड व अम्हारा का प्रवास पूरा किया गया है. दोनों शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक भी की गयी. बैठक में केंद्र व राज्य में चल रहे एनडीए सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्य की चर्चा की गयी. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता जीतेंद्र दास, नरेश चौधरी, रजानंद बहरदार, प्रकाश मंडल, अनिल ततमा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है