जोकीहाट रेफरल अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सीएस को लिखा पत्र

सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अररिया के जिलाध्यक्ष मो अजहरुल हक ने सीएस अररिया को पत्र लिखकर जोकीहाट रेफरल अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया है.

By PRAPHULL BHARTI | August 13, 2025 7:45 PM

अररिया. सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अररिया के जिलाध्यक्ष मो अजहरुल हक ने सीएस अररिया को पत्र लिखकर जोकीहाट रेफरल अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया है. पत्र में कहा है कि रेफरल अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड का पुराना गद्दा बदला जाये व साफ सुथरा चादर बिछाया जाये, खराब पंखा बदला जाये, शौचालय को साफ किया जाये, पानी के नल को ठीक कराया जाये, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराया जाये. इसके अलावा उन्होंने तीन वर्ष से अधिक कर्मचारियों का शीघ्र तबादला करने व चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है. उन्होंने जिले भर में चल रहे फर्जी पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे पर अंकुश लगाने की भी मांग की है. उन्होंने बयान में कहा है इससे पहले भी डीएम को आवेदन देकर अस्पताल की कु व्यवस्था की जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है